Saturday, September 8, 2018

Tech news

रिलायंस जिओ अपनी दूसरी एनिवर्सिरी के अवसर पर 'जिओ सेलिब्रेशंस पैक' के तहत दे रही है कुल 10GB डाटा मुफ्त

रिलायंस जिओ अपनी दूसरी एनिवर्सिरी के अवसर पर 'जिओ सेलिब्रेशंस पैक' के तहत दे रही है कुल 10GB डाटा मुफ्त


कहा जा रहा है कि कंपनी इस डेली मुफ्त डाटा की सुविधा को अगले महीने यानी अक्टूबर में भी उपलब्ध कराएगी। हालांकि अगले महीने भी ये सीमित समय के लिए ही पेश किया जाएगा।

रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है कि कंपनी ने अपनी दूसरी एनिवर्सिरी के मौके पर अपने सभी यूजर्स के लिए मुफ्त डाटा की घोषणा की है। दरअसल कंपनी ने एक नया पैक पेश किया है जिसमें कि सभी ग्राहक मुफ्त डाटा पा सकते हैं।

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार ये नया पैक जिओ सेलिब्रेशंस पैक के नाम से है और इसमें यूजर्स को हर दिन 2GB 4G डाटा की सुविधा दी जा रही है। ये 2GB डाटा ग्राहकों को हर दिन 11 सितंबर तक मिलेगा, जिसका मतलब है कि आप 5 दिनों के लिए कुल 10GB मुफ्त डाटा की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

इसके साथ ही इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी इस डेली मुफ्त डाटा की सुविधा को अगले महीने यानी अक्टूबर में भी उपलब्ध कराएगी। हालांकि अगले महीने भी ये सीमित समय के लिए ही पेश किया जाएगा।

इस प्लान के बेनेफिट्स का लाभ लेने के लिए जिओ ग्राहकों को सबसे पहले मायजिओ एप में जाकर मायप्लान्स सेक्शन में जाना होगा। जहां एक्टिव प्लान सेक्शन के साथ ही एक नया जिओ सेलिब्रेशंस पैक दिखाई देगा। इस पैक के साथ ही इसकी एक्सपायरी डेट आदि की भी जानकारी दी गई हैं। इसका सीधा मतलब है कि यूजर्स को सितंबर व अक्टूबर की वैलिडिटी के साथ कुल 20GB मुफ्त डाटा मिलेगा।

बता दें कि आज ही जिओ ने एक और ऑफर के तहत अपने ग्राहकों को 1GB डाटा एकदम मुफ्त देने की घोषणा की है। जिसके लिए यूजर्स को एक छोटा सा काम करना होगा कि उन्हें कैडबरी डेरी मिल्क चॉकलेट के खाली रैपर की तस्वीर को मायजिओ एप पर अपलोड करना होगा। कंपनी का ये ऑफर केवल 30 सितंबर तक ही वैलिड है और केवल मायजिओ एप के साथ ही मान्य है। वहीं इसके तहत क्लेक किए जाने वाला 1GB 4G डाटा यूजर के मायजिओ अकाउंट में 7-8 दिनों के समय में क्रेडिट कर दिया जाएगा। केवल इतना ही नहीं इसके अलावा यूजर्स चाहें तो अपने इस 1GB डाटा को किसी अन्य यूजर को भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

वहीं यूजर चाहें तो इस 1GB डाटा को प्रथम फाउंडेशन को भी डोनेट कर सकते हैं, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में डिजिटल लर्निंग के तहत इसका प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए एप पर एक डोनेट डाटा का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी के अनुसार इस 1GB डाटा को एक नंबर द्वारा केवल एकबार ही क्लेम किया जा सकता है।